गिरिडीह : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया ।धरना का नेतृत्व JCMU के तेजलाल मंडल और हरगौरी साव उर्फ छक्कू कर रहे थे। धरना में सैकड़ो की संख्या में लोकल सैल मजदूर, ट्रक ओनर ,विस्थापित व स्थानीय लोग शामिल हुए ।धरना में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे।सदर विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोलियरी सबसे पुरानी कोलियरी है सीसीएल से कोयला उत्पादन हो विकास हो इससे हमें ऐतराज नही है मगर स्थानीय मजदूरों को विस्थापितों को उनका हक नहीं मिलेगा तो कोयला उत्पादन और सारे कार्य को ठप कर दिया जाएगा।मजदूरों और स्थानीय की वाजिब मांग को अगर प्रबंधन अनसुना करेगी तो आंदोलन की राह पर हमे मजबूरन उतारना पड़ेगा वही आउटसोर्सिंग कंपनी में 75% स्थानीय युवकों को रोजगार किसी भी सूरत में देना होगा यह सरकार का भी तय मानक है ।
विधायक की अध्यक्षता में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई।मौके पर सीसीएल प्रबंधन के जीएम बी चौधरी व परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने लोकल सैल के लिए गुणत्तापूर्ण कोयला डंप करने सहित सभी मांगो पर सहमति देते हुए हर संभव मदद के साथ मजदूरों की जायजा मांगो को लेकर प्रबंधन विचार विमर्श करेगी। सफल वार्ता और सभी मांगो पर प्रबंधन की हामी के बाद आगामी 6 तारीख के चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की गई ।
वही सदर विधायक ने कहा कि मजदूरों के हितों को लेकर यूनियन सदा अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी और हकमारी होने पर हम विरोध भी करेंगे फिलहाल हमारी मांगो पर सफल वार्ता हुई है आगे भी हम मजदूरों के हितों के आवाज को बुलंद करते रहेंगे।
वही प्रबंधन की और से महा प्रबंधक बी चौधरी ने कहा कि कोयला उत्पादन हमारी पहली प्राथमिकता है और मजदूरों के हितों का ख्याल प्रबंधन रखते आई हैं रोड सैल समेत सभी मांगो पर विचार विमर्श किया गया है सीसीएल अपने सभी स्थानीय लोगो व मजदूरों व क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर है ।
बैठक में JCMU के जगत पासवान, किशोरी राम ,नारायण दास, अर्जुन मंडल, गजेंद्र मरांडी,विश्वनाथ कहार, सुनील साव,मुन्ना सिंह,अमित शाह,कैला गोप,लालो गोप,ज्ञानी दास,हरि राम राजेश यादव,असलम,सूरज,प्रकाश मंडल,पप्पू सिंह,गुड्डू सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।