रांची : जेएसएस सचिवालय सहायक के परीक्षा की तारीख का एलान हो गया है। परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी। परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी। इसके लिए जेएसएससी ऑफिस में शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। पहले ये परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2023 को होने वाली थी फिर इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा को लेकर जेएसससएससी को कई जिलों ने सीट मैट्रिक्स दे दिया है,वहीं जिन जिलों ने सीट मैट्रिक्स नहीं दिया है उनमें लातेहार, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह गोड्डा, लोहरदगा, देवघर एवं सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. उन्हे सीट मैट्रिस जल्द देने को कहा गया है।इस परीक्षा में लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।