पश्चिम बंगाल : इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के संदेशखली से आ रही है जहां ईडी की टीम पर हमला किया गया है। राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किया गया है। करीब 200 की संख्या में आये उपद्रवियों ने ईडी की टीम को घेर लिया और उनके गाड़ी में तोड़फोड़ की।
बताया जाता है है कि शुक्रवार को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने जा रही ईडी की टीम पर टीएमसी नेता के घर के पास ही 200 की संख्या में आये ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पहले ग्रामीणों ने ईडी के अधिकारियों और अर्द्धसैनिक बलों को घेर लिया, फिर उनपर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। बताया ये जा रहा है कि हमला करने वाले सभी रोहिग्या मुसलमान थे। वही ईडी की टीम ने राशन घोटाले में ही बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर भी छापेमारी की है।
पश्चिम बंगाल का राशन घोटाला क्या है जानिये
कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के छापे महीनों से चल रहे हैं। ED ने पहले खुलासा किया था कि पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) राशन का लगभग 30 % बाजार में भेज दिया गया था।
जांच एजेंसी ने कहा था कि राशन की चोरी कर मिलमालिकों और PDS वितरकों के बीच बांट दिया था। उन्होंने कहा कि राइस मिल मालिकों ने कुछ सहकारी समितियों सहित कुछ लोगों के साथ मिलकर किसानों के फर्जी बैंक खाते खोले और धान उत्पादकों को दिए जाने वाले MSP को हड़प लिया। प्रमुख संदिग्धों में से एक ने स्वीकार किया है कि चावल मिलों द्वारा अनाज के लिए लगभग 200 रुपये प्रति क्विंटल कमाए गए थे, जिसे सरकारी एजेंसियों द्वारा किसानों से MSP पर खरीदा जाना था।