डेस्कः 400 किलो सोना, यानी आज के रेट के हिसाब से 2 अरब 08 करोड़ ,40 लाख रुपए का सोना गायब करने वाला एक संदिग्ध भारत में रह रहा है । सोना कनाडा से गायब हुआ है और आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रहने वाले सिमरन प्रीत पनेसर के तौर पर हुई है । जी हां इंडियन एक्सप्रेस और सीबीसी न्यूज के मुताबिक कनाडा की सबसे बड़ी Gold Heist का सबसे बड़ा आरोपी भारत में आराम से रह रहा है ।
चंडीगढ़ में रह रहा है 400 किलो सोना चुराने वाला
बताया जा रहा हैकि कनाडा में हुए 400 किलो सोना चोरी कांड का मुख्य संदिग्ध सिमरन प्रीत पनेसर चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रहकर अपने परिवार के व्यवसाय में मदद कर रहा है। वहीं, कनाडाई अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं और उसके आत्मसमर्पण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
The Indian Express और CBC News की जाँच
The Indian Express और कनाडा की CBC News: The Fifth Estate की संयुक्त जाँच में खुलासा हुआ कि सिमरन प्रीत पनेसर अपनी पत्नी प्रीति पनेसर और परिवार के साथ एक किराए के मकान में रह रहा है। प्रीति, जो मिस इंडिया युगांडा रह चुकी हैं और एक गायिका एवं अभिनेत्री हैं, इस चोरी में शामिल नहीं मानी जातीं। प्रीत पनेसर की कानूनी टीम कनाडा में इस मामले को चुनौती दे रही है।
कैसे हुई थी यह चोरी?
यह घटना अप्रैल 2023 की है, जब 6,600 सोने की छड़ें (400 किलोग्राम शुद्ध सोना) और $2.5 मिलियन मूल्य की विदेशी मुद्राएं टोरंटो के पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से चोरी हो गई थीं। यह सोना ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट के ज़रिए पहुंचा था।
कनाडा से भारत तक की प्रीत पनेसर की यात्रा
अखबर के रिपोर्ट के अनुसार, चोरी के समय प्रीत पनेसर ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रह रहा था और उसने खुद ही पुलिस को कार्गो सुविधा का दौरा करवाया था। लेकिन जब पुलिस को उस पर शक हुआ, तो वह कनाडा से फरार होकर भारत आ गया।
पुलिस की जांच और अन्य संदिग्ध
कनाडाई अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही Project 24Karat जांच में अब तक 9 संदिग्धों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- परमपाल सिद्धू: एयर कनाडा का कर्मचारी था, जिसने चोरी को अंजाम देने में मदद की।
- दुरांटे किंग–मैकलीन: ट्रक चालक जिसने सोना बाहर निकाला।
- आर्सलान चौधरी और अर्चित ग्रोवर: चोरी के मुख्य सूत्रधार, जिनके खिलाफ कनाडा–व्यापी वारंट जारी किया गया है।
- अमित जलोटा: चोरी किए गए सोने को पिघलाने में मदद की।
चोरी हुआ सोना कहाँ गया?
अधिकारियों का मानना है कि चोरी का बड़ा हिस्सा जल्द ही विदेशी बाज़ारों, खासकर दुबई और भारत में भेज दिया गया। अब तक पुलिस ने $430,000 नकद, छह शुद्ध सोने के कंगन और सोना पिघलाने के उपकरण बरामद किए हैं।