डेस्कः कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी और आतंकवादियों की बहन कहना मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह को महंगा पड़ गया है। मंत्री के विवादित बयान को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि विजय शाह पर तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए।अदालत ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं और कहा कि किसी भी स्थिति में FIR दर्ज होनी ही चाहिए।हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार सुबह सबसे पहले करने की बात कही है ।अदालत के इस आदेश के बाद राज्य प्रशासन और पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता, मंत्री विजय शाह के बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश
विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी का मामला सेना के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसपर पूरी तरह हमलावर है। मध्यप्रदेश से लेकर झारखंड तक देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करवा रहे है। विजय शाह अपने बड़बोले और बिगड़े बयान के लिए हमेशा विवाद में रहे है। शिवराज सिंह चौहान में मंत्री होने के दौरान विजय शाह ने मुख्यमंत्री की पत्नी साधना चौहान को लेकर कहा था कि भाभी रोज तो भईया के साथ जाती है एक दिन देवर के साथ जाकर देखे। यही नहीं एक कार्यक्रम में लड़कियों के बीच टी-शर्ट बांटते समय उन्होने कहा था कि इन लड़कियों को दो-दो टीशर्ट दो मुझे पता नहीं कि इन्होने नीचे में कुछ पहला है या नहीं।