मुजफ्फरपुरः सदर थाना क्षेत्र के आईजी कॉलोनी निवासी किताब कारोबारी सोनू कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया है। चार दिन से लापता सोनू को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। रुपये नहीं मिलने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
जम्मू कश्मीर में बनाया हथियार का फर्जी लाइसेंस, राइफल और 83 गोली के साथ रांची में पटना से आई आर्म्स सेल की टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार
सोनू के अपहरण और फिरौती के लिए आ रहे वॉट्सअप कॉल के बाद सोनू के भाई रत्नेश ने सदर थाना में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपहरणकर्ता सोनू के नंबर से फोन कर जल्द से जल्द रुपये देने की मांग कर रहे है। सोमवार दोपहर दो बजे अंतिम कॉल आया था। पुलिस सोनू के नंबर का लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।
सुपुर्दूे खाक हो चुके हैं शहीद इम्तियाज, भद्द पिटने के बाब नीतीश कुमार परिवार से मिलने जाएंगे छपरा
सोनू के भाई रत्नेश कुमार ने बताया कि सोनू मूल रूप से पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना के मठिया गांव का निवासी है। आईजी कॉलोनी में पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता था। बीते 9 मई की सुबह साढ़े सात बजे खबड़ा डीएवी स्कूल के पास से उसका अपहरण हुआ है। माधोपुर सुस्ता गांव के दो लोगों को नामजद करते हुए रत्नेश ने पुलिस को बताया है कि दोनों ने मिलकर उसके भाई का अपहरण किया है।
हेमंत सोरेन और कल्पना की पूजा करते तस्वीर पर धर्म विशेष को लेकर की टिप्पणी, आदिवासी समाज के अपमान को लेकर कार्रवाई की मांग
फिरौती के लिए अपहर्ताओं ने सोनू के नंबर से व्हाट्सएप कॉल की। इसके बाद एक अपहर्ता ने अपने मोबाइल नंबर से भी कॉल की है। सोमवार दोपहर दो बजे अंतिम कॉल करते हुए अपहर्ताओं ने कहा कि रुपये नहीं मिले तो भाई से हाथ धो लेना। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दो लोगों को नामजद किया गया है। नामजद आरोपितों से लेन देन के विवाद की बात भी सामने आ रही है। लापता व्यवसायी का सुराग कॉल लोकेशन व सीसीटीवी के आधार पर लगाया जा रहा है।
JSCA का चुनाव हुआ रोचक, ‘द टीम’ से अध्यक्ष के लिए अजयनाथ और दो पूर्व क्रिकेटरों ने भरा पर्चा, बेहरा गुट आज करेगा नामांकन
रत्नेश ने पुलिस को बताया है कि नौ मई को गायब होने के बाद से फिरौती की कॉल आने लगी। पहले परिवार के लोगों को लगा कि कोई मजाक कर रहा है। जब देर रात तक सोनू नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद बताया तो बेचैनी बढ़ गई। सोमवार को हत्या की धमकी भरी कॉल आने पर परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया। आशंका जताई गई है अपहरण कर सोनू को किसी भट्ठा पर रखा गया है।