बोकारो: गुरूवार सुबह बोकारो सेक्टर-9 में हुए शंकर रवानी की हत्या के बाद बोकारो पहुंचे बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो जिले के एसपी पूज्य प्रकाश पर गर्म हुए और फोन पर उन्हे खूब सुनाया। पहले ढुल्लू महतो ने एसपी पर भड़ास निकाला उसके बाद डीजीपी को फोन लगाकर एसपी की जमकर शिकायत की।
ढुल्लू ने एसपी को सुनाई खरी-खोटी
शंकर रवानी की हत्या को लेकर बोकारो पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो ने शंकर पर पूर्व में हुए हमला के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले के एसपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने फोन कर एसपी को जमकर सुनाया और भाषाई मर्यादा को भी तोड़ा। ढुल्लू ने एसपी पूज्य प्रकाश को सबसे पहले फोन लगाकर कहा कि ” नेतागिरी कर रहा है तुम, नेतागिरी कर रहा है, तुम छोटा मोटा केस में बहुत एक्टिव हो जाता है और मर्डर केस में घर में तेल लेकर सोता है। हम अपने तुमको फोन किये थे न, हम फोन किये थे कि नहीं, फोन किये थे न हम, क्राइम बढ़ाना चाह रहा है कि घटाना चाह रहा है। बात करते है अभी डीजीपी से हम जानते है क्या होगा नहीं होगा। इस वर्दी के लायक नहीं हो तुम कोई काम नहीं करना सिर्फ क्राइम को बढ़ना है।”
डीजीपी को ढुल्लू ने ऐसे हड़काया
इसके बाद बीजेपी सांसद ने एसपी की शिकायत करने के लिए डीजीपी अजय कुमार को फोन लगाया और कहा कि ”एसपी बोकारो को सूचना दिये थे, जो लड़का को गोली लगी थी आज से 6 महीना पहले, साल भर पहले वो अबतक पकड़ाया नहीं है उसको पकड़िये। उसको आज मार दिया, 12-13 गोली मारा है। कम से कम देखिये इनता एसपी बेपरवाह है, जिला में कोई माई-बाप रहेगा ही नहीं। हम 15 दिन पहले फोन किये थे आपके एसपी को, एसपी तो व्यक्तिगत रूप से यहां काम करता है, पार्टी के लिए काम करता है, समाज के लिए तो काम करता नहीं है। उसको देखिये कम से कम सस्पेंड करिये। एसपी का तो आप कुछ कीजिये, बोलने के बाद भी कुछ नहीं किया। एसपी तो नेतागिरी कर रहा है यहां पर।”
एसपी को हड़काने और डीजीपी से बात करने के बाद भी ढुल्लू संतुष्ट नहीं हुए और उन्होने कहा कि अब हम सीएम को बोलेंगे, सीएम को तो सच्चाई की जानकारी होनी चाहिए न।
एसपी को धमकाया, डीजीपी को हड़काया – देखिए ढुल्लू महतो का वीडियो