धनबादः Dhullu Mahto Nomination बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) के नामांकन के दौरान शहर को जो परेशानियों का सामना करना पड़ा वो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है ।
हजारों की संख्या में ढुल्लू महतो समर्थक सड़कों पर अपनी गाड़ियों के साथ पहुंचे जिसकी वजह से एयरपोर्ट और आसपास की सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं । इतनी संख्या में बीजेपी समर्थक पहुंच चुके हैं कि प्रशासन के हाथ पांव फुल गए ।
भागलपुर में दर्दनाक हादसाः गिट्टी लदा हाईवा स्कार्पियों पर पलटा, 6 बारातियों की मौत
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन साफ तौर से दिखा । नियमों के मुताबिक जितनी गाड़ियां होनी चाहिए थी उससे कहीं अधिक गाड़ियां नजर आईं ।
Anant Singh पेरौल पर आएंगे बाहर, तीसरे चरण के चुनाव से पहले जेल पहले लिया गया बड़ा फैसला
खुद ढुल्लू महतो के लिए रॉल्स रॉयस का इंतजाम किया गया था । इतना ही नहीं एयरपोर्ट से गोल्फ ग्राउंड तक सड़कों की दोनों ओर ढुल्लू महतो ने पानी का इंतजाम किया था ।
हजारों पानी के खाली बोतल सड़कों पर दोनों तरफ इशारा करते हुए नजर आए कि किस तरह धनबाद में प्रशासन की आंखों के सामने नियम कायदों को तोड़ दिया गया । सबसे अधिक तो बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
Kalpana Soren की राजनीतिक पारी शुरू, गांडेय सीट से किया नामांकन
गर्मी छुट्टी के पहले बच्चों एक तो स्कूल जाना पड़ा वहीं दूसरी और जाम में फंसने के बाद पैदल ही घर जाना पड़ा । कई स्कूल की बस फंसी रही ।
PM Modi चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, 3 और 4 मई को दौरा
यहां तक की प्रशासन की गाड़ियां, एंबुलेंस भी जाम फंसे रहे । भारी गर्मी की वजह से बच्चों को बेहाल देख नेताओं और समर्थकों का दिल तो नहीं पसीजा लेकिन ट्रैफिक पुलिस बहुत बेहाल दिखी ।