बोकारो: सेक्टर-9 हटिया मोड़ के समीप पांच की संख्या में आये अपराधियों ने दिनदहाड़े विस्थापित क्षेत्र महुआर गांव के रहने वाले शंकर रवानी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आका्रेशित लोगों ने नया मोड़ स्थित बिरसा चौक को पूरी तरह जाम कर दिया है।
पाकुड़ में दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव, पुलिस टीम पर भी हमला, लड़की का फोटों सोशल मीडिया पर डालने से शुरू हुआ था विवाद
सड़क जाम कर रहे लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं 11 नवंबर 2023 को शंकर रवानी के ऊपर गोली चलाकर हमले किए जाने वाले नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम लोग सड़क जाम कर बैठे रहेंगे।
विस्थापित नेता रघुनाथ महतो ने कहा कि पिछले वर्ष हुई घटना के बाद पुलिस को कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी ।लेकिन पुलिस ने इस पर कोई काम नहीं किया। आज यही कारण है कि शंकर रवानी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई ।रघुनाथ महतो ने कहा कि पुलिस सिर्फ अवैध वसूली और अपराधियों को संरक्षण देने में लगी हुई है ।यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और खुलेआम दिनदहाड़े बिना नकाब के हत्याकांड को अंजाम देने का काम किया है।