बोकारोः बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर गुरूवार को हुए लाठीचार्ज में युवक प्रेम महतो की मौत के बाद शुक्रवार को बोकारो बंद का एलान किया गया है। जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो ने शुक्रवार को बोकारो बंद की घोषणा की है। गुरूवार को युवक की मौत के बाद बोकारो पहुंचने पर जयराम महतो और स्थानीय विधायक श्वेता सिंह के बीच टकराव देखने को मिला। श्वेता सिंह और जयराम महतो के समर्थक आपस में उलझ गये। इस नोकझोंक में जयराम महतो के स्कार्पियों का बोर्ड टूट गया था। श्वेता सिंह और उनके समर्थकों का कहना था कि ये उनका विधानसभा क्षेत्र नहीं है यहां वो राजनीति नहीं करें, जबकि जयराम महतो का कहना था कि वो जेएलकेएम पार्टी के सुप्रीमो के तौर पर यहां आये है, लोकसभा चुनाव में बोकारो में उन्हे 40 हजार वोट मिले थे। इसलिए यहां लोगों का दुख बांटने आये है।
बोकारो में भिड़ गये जयराम महतो और कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह
विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद बोकारो पहुंचे थे डुमरी विधायक@JairamTiger @TigerJairam1932 @JbkssArmy @INCJharkhand_ @biranchi36 @amarbauri @KumarJaimangal @IrfanAnsariMLA @JmmJharkhand… pic.twitter.com/aDyLdEnlYS
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 3, 2025
बोकारो में विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक युवक की मौत, कई घायल, आक्रोशित लोगों का उग्र प्रदर्शन
जयराम महतो और श्वेता दोनों ने बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होने कहा कि विस्थापितों के नियोजन की मांग के साथ वो है अब और तेज आंदोलन करना होगा। बीएसएल ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर आकर लाठीचार्ज किया है। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे विस्थापितों के साथ अन्याय हो रहा है।वहीं सीआईएसएस के डीआईजी ने लाठीचार्ज को लेकर कहा कि युवक की मौत लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ में हुई है विस्थापित बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे। लाठीचार्ज में युवक की मौत ने जिले में नई राजनीति शुरू कर दी है।
मनीष रंजन को JSSC चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी, बिहार के सारण जिले के रहने वाले है IAS अधिकारी
क्या है मामला?
बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के लिए जमीन देने वाले 1500 विस्थापित बेरोजगार युवकों को पिछले 10 वर्षों में बोकारो स्टील द्वारा अप्रेंटिसशिप दी गई. इस दौरान लिखित परीक्षा भी ली गई। लिखित समझौते में कई बार बोकारो स्टील में रोजगार का जिक्र किया गया। प्रबंधन द्वारा बार-बार वादाखिलाफी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करने के उद्देश्य से यूनियन के लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। वे मांग कर रहे थे कि बोकारो स्टील हमें ऑफर लेटर दें।