पलामू: पांकी से बीजेपी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता एक बार फिर विवादों में है। विधायक पर उनके ड्राइवर, उनकी पत्नी और मां-बाप ने मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने इसको लेकर पलामू में गुरूवार को प्रतिवाद मार्च निकाला।
विधायक के ड्राइवर जनकधारी प्रजापति पर पेट्रोल पंप में चोर और गड़बड़ी का आरोप लगाया पिटाई का आरोप है। प्रतिवाद मार्च में शामिल हुए प्रजापति समाज के लोगों का आरोप है कि विधायक ने पहले पलामू में केस दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन जब पलामू में जनकधारी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो सका तो विधायक की बेटी ने रांची के ओरमांझी में जनकधारी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। जनकधारी की पत्नी सोनी ने आरोप लगाया कि शशि भूषण मेहता घर में आये और बाल खींचकर पिटाई करने लगे इसके साथ ही सास-ससुर की भी पिटाई कर दी। हम लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करते रहे।
विधायक द्वारा पिटाई करने और झूठे केस में फंसाने को लेकर कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला गया और विधायक का पुतला फूंका गया। विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से समाज में नाराजगी है और जिला प्रशासन से विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।