पटना : बिहार में आज सत्ता परिवर्तन होना है, इससे पहले बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने शर्त रख दी है। शर्त ये है कि पहले नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, फिर एनडीए विधायक दल की बैठक होगी और उससे विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
उधर नीतीश कुमार ने राज्यपाल से 10.30 बजे मिलने का समय मांगा है, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा देंगे, उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना जाना है।
वही दूसरी ओर शनिवार शाम को तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के साथ बैठक की और कहा कि बिहार में बहुत बड़ा खेला होने वाला है। लालू यादव और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की राह मुश्किल करने के लिए रणनीति बना रहे है। सुबह साढ़े 11 बजे पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें तेजस्वी यादव भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। विधायकों के साथ वो वर्तमान सियासी माहौल पर चर्चा करेंगे।
इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर नाम लिए बगैर बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘जब तक साँस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..तेजस्वी की यही पहचान देखी है,लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है..’
बीजेपी ने नीतीश के सामने रखी सरकार बनाने के लिए शर्त, मुख्यमंत्री ने मांगा राज्यपाल से मिलने का समय

Leave a Comment
Leave a Comment