रांची: झारखंड बीजेपी में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से ही इस्तीफे का दौर शुरू हो गया था। सोमवार को बीजेपी से पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल और पूर्व विधायक रमेश उरांव ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज बताये जा रहे है।
हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात, RJD 7 सीटों लड़ेगी चुनाव, पिछले तीन दिनों से गठबंधन को लेकर लगाई जा रही थी अटकलें
सत्यानंद झा बाटुल नाला विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट चाहते थे लेकिन उन्हे टिकट नहीं दिया गया अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वही गुमला के विशुनपुर से विधायक रहे रमेश उरांव ने पार्टी के नेताओं पर कई बड़े आरोप लगाये। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
चतरा से पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को मिल गया एलजेपी का टिकट, चिराग पासवान ने सौंपा सिंबल
बीजेपी में उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही इस्तीफा देने की शुरूआत पोटका से विधायक रही मेनका सरदार ने की थी। इसके बाद सरायकेला में टिकट के दावेदार गणेश महली और बास्को बेसरा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भी टिकट नहीं मिलने से नाराज बताई जा रही है, माना जा रहा है कि सोमवार को जेएमएम का दामन थाम सकती है।
इसके साथ ही महेशपुर से विधायक रहे मिस्त्री सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दे दिया है, वही पोटका से विधायक रही मेनका सरदार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। पोटका में मीरा मुंडा को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद मेनका सरदार ने इस्तीफा दे दिया था।