संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दबथरा गांव में दिनदहाड़े बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई। 70 वर्षीय वरिष्ठ नेता अपने घर में बैठे थे, जब बाइक सवार तीन युवक अचानक घर में घुसे और उनसे जबरदस्ती बातचीत करने लगे। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया और फरार हो गए।
परिजन तुरंत गुलफाम सिंह यादव को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अलीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करवाया और जांच शुरू कर दी।

जैसे कुत्तों की होती है नसबंदी, रेपिस्टों को भी नपुंसक बना देना चाहिए; राजस्थान के राज्यपाल
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी केके बिश्नोई और सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दावा किया जा रहा है कि कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
गुलफाम सिंह यादव वर्ष 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी थे। वो आरएसएस के जिला कार्यवाह, भाजपा जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी के भाजपा उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश संभल जिले के जनाबई ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।
इस मामले पर एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और मामले की गहन जांच जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगला जा रहा है। कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है। मृतक के परिजनो का कहना है कि रंजिशन इस हत्या को अंजाम दिया गया।
बेटा कपड़ों के लिए टोकता था, तो मां ने उसे मार डाला; पुलिस का खुलासा