रांची.. बीजेपी ने झारखंड की 14 सीटों में 11 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर एडवांटेज ले लिया है। धनबाद-चतरा पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान जल्द ही हो जाएगा । आमतौर से चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा करने की परंपरा खत्म करते हुए बीजेपी मिशन 370 की शुरुआत कर दी है । झारखंड में जिन 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा तय की गई है उनमें शामिल है
- ताला मरांडी – राजमहल
- सुनील सोरेन- दुमका
- निशिकांत दूबे- गोड्डा
- अन्नपूर्णा देवी-कोडरमा
- संजय सेठ-रांची
- विद्युत वरण महतो- जमशेदपुर
- गीता कोड़ा- चाईबासा
- अर्जुन मुंडा- खूंटी
- समीर उरांव- लोहरदगा
- बीडी राम- पलामू
- मनीष जायसवाल- हजारीबाग
गेंद अब जेएमएम-कांग्रेस के खेमे हैं । बीजेपी के इन प्रत्याशियों के खिलाफ कौन होगा उम्मीदवार या रेस में कौन है इसकी भी सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है । चुनाव की तैयारियों में बीजेपी ने शुरुआत जीत हासिल कर अपने विरोधियों को ना सिर्फ बैकफुट पर ला दिया है बल्कि जनता के बीच एक्सपोज करने का भी काम किया है । आने वाले दिनों में झारखंड की सियासत में इंडिया गठबंधन के अंदर टिकटों के लिए सिर फुटव्वल की खबरें जहां आ रही होंगी वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में दमखम के साथ प्रचार करते हुए नजर आएंगें ।