रांची: अमित शाह से सुदेश महतो के बीच हुई मुलाकात के बाद बताया जा रहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों पर समझौता हो चुका है । बीजेपी 11 सीटें देने के लिए तैयार है । आजसू कम से तेरह सीटें चाहती थी लेकिन बीजेपी इससे ज्यादा झुकने के लिए तैयार नहीं है ।
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रांची के तीन थानों में मामला हुआ दर्ज
11 सीटों पर बन गई है सहमति
शनिवार रात गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो, बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा और सांसद निशिकांत दुबे के साथ अमित शाह ने बैठक की। इस बैठक में बीजेपी और आजसू के बीच सीटों के खींचतान को खत्म करने पर चर्चा हुई। बीजेपी की ओर से आजसू को स्पष्ट संदेश दे दिया गया था कि उन्हे 9 सीट से ज्यादा बीजेपी नहीं देगी लेकिन सुदेश महतो अड़े रहे और बताया जा रहा है कि 11 सीटों पर समझौता हो गया ।सीटों पर समझौते का एलान एक दो दिनों में हो सकता है ।
सीटे साझेदारी पर एलान जल्द
झारखंड की राजनीति में जयराम महतो के उदय से सुदेश महतो के प्रभाव में कमी को लेकर भी सुदेश महतो को स्पष्ट संदेश बीजेपी नेतृत्व की ओर से दे दिया गया। इससे पहले शनिवार को हेमंता बिस्व सरमा ने रांची में कहा था कि आजसू और जेडीयू के साथ उनके गठबंधन और सीट शेयरिंग का मामला 99 फीसदी पूरा हो चुका है, एक दो सीटों पर ही बात नहीं बन पाई है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा और पितृपक्ष के बाद सीट शेयरिंग और गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा।