जमशेदपुर: रविवार को मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो-डिमना रोड़ स्थित दरभंगा डेयरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अज्ञात अपराधियों ने विकास गुप्ता नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
BJP-AJSU गठबंधन में बात बनी, 11 सीटें सुदेश महतो को देने के लिए तैयार अमित शाह, एक दो दिनों में होगा ऐलान
फायरिंग की सूचना के बाद उलीडीह और मानगो दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरें को खंगाल रही है। इलाके में चर्चा है कि मृतक विकास गुप्ता किसी कुख्यात अपराधी के लिए काम करता था और उसपर कई मामले भी दर्ज है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।