रांचीः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड की हेमंत सरकार पर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मांग पत्र तो सौंपते हैं, लेकिन पहले से जारी केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहद खराब है।
मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मनरेगा के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि का यूटिलिटी सर्टिफिकेट राज्य सरकार ने समय पर जमा नहीं किया, जिससे केंद्र का फंड रोक दिया गया। इसी तरह, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि का सही उपयोग नहीं हुआ, जिसके कारण झारखंड इस योजना के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ गया।
आयुष्मान भारत और हर घर नल से जल योजना पर संकट
उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा अंशदान मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों का भुगतान नहीं किया। इसके चलते कई निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों का इलाज बंद कर दिया।
हर घर नल से जल योजना में भी झारखंड सरकार विफल रही है। इस योजना में एक समय राज्य नीचे से सिर्फ एक पायदान ऊपर था, और आज भी 28 लाख घरों तक पानी नहीं पहुंच सका। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस योजना में तत्कालीन मंत्री के करीबियों पर छापेमारी भी हुई।
केंद्र सरकार की मदद को सही दिशा में उपयोग करने की अपील
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है, लेकिन राज्य सरकार केंद्र से मिले फंड का सही उपयोग नहीं कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई बार कह चुके हैं कि राज्यों को फंड की कमी नहीं होने देंगे, बशर्ते कि पारदर्शिता और नियमों का पालन किया जाए।