धनबादः महुदा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार रात अंडरपास निर्माण में लगे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में दो मजदूर को गोली लग गई। दोनों मजदूर बिहार के बेगूसराय के रहने वाले है।
कोयला चोरी के लिए बना दिया अवैध माइंस, 13 लोगों ने बना लिया है अपना गिरोह
महुदा कोल वाशरी से सटे मुरलीडीह रेलवे फाटक के समीप श्री तिरूपति बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा एलएचएस अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंगलवार रात जब मजदूर खाना खाने बैठे थे तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच दहशत में मजदूरों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान दो मजदूरों को गोली लग गई। मजदूर लाला सहनी के जांघ और पेट में गोली लगी तो झूलो चौधरी के जांध में गोली लगी। इसी हालत में अन्य मजदूरों के साथ दोनों मजदूर भागते हुए महुदा कोल वाशरी की ओर चले गये और महुदा पुलिस को जानकारी गोलीबारी की जानकारी दी।
रांची में कारोबारी के घर से 32 लाख रुपये की चोरी, न ताला टूटा और न दरवाजा फिर गायब हो गए कैश और गहनें
सूचना मिलने के बाद महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद और इंस्पेक्टर ममता कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मजदूरों को अस्पताल में पहुंचाकर जांच शुरू की। धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी सूचना मिलते घटनास्थल पहुंचे और मजदूरों से पूछताछ की। इस संबंध में ग्रामीण SP ने कहा कि यहां अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा मजदूरों पर फायरिंग की गयी है. ये जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।