पटना : बिहार पर राजनीतिक हलचल के बीच और सियासी उठापटक से पहले बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कई जिलों के डीएम बदले गए है और कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर दिया गया है, उनकी जगह शीर्षक अशोक कपिल को पटना का नया डीएम बनाया गया है।
बिहार ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव बने अरविंद कुमार चौधरी, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव बने के सेंथिल कुमार, पंकज कुमार बने प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग।बिहार राजस्व पर्षद की अपर सदस्य बनीं सफीना ए एन, सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का मिला प्रभार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव बने एन सरवन कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव बने दयानिधान पांडेय।बिहार वित्त विभाग के सचिव (व्यय) बने दीपक आनंद, राज्य पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव बने मनोज कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव बने मो सोहैल, गृह विभाग के सचिव बने प्रणव कुमार।कोसी प्रमंडल की आयुक्त बनीं नीलम चौधरी, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त बने संजय दूबे, योजना एवं विकास विभाग के सचिव बने हिमांशु कुमार राय।बिहार संग्रहालय के निदेशक बने राहुल कुमार, भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक बने जयप्रकाश सिंह, राज्य परिवहन आयुक्त बने विशाल राज, जल जीवन हरियाली के मिशन निदेशक बने अनिल कुमार।
बिहार सीएम सचिवालय के विशेष सचिव बने डॉ चंद्रशेखर सिंह, शीर्षत कपिल अशोक बने पटना जिला के डीएम, लखीसराय जिला के डीएम बने रजनीकांत, भागलपुर के जिला पदाधिकारी बने डॉ नवल किशोर चौधरी।
IAS अधिकारियों के तबादले की पूरी सूची देखे