Bihar Land Mutation: बिहार राजस्व सेवा संघ के आह्वान पर सीओ की सांकेतिक हड़ताल समाप्त हो गयी। बुधवार से अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज के निबटारे के मामले में तेजी आएगी। संघ के आह्वान पर 18 जुलाई से सीओ द्वारा दाखिल-खारिज के निबटारे का काम बंद रखा गया था। दाखिल-खारिज के निबटारे का काम पूरी तरह से ठप नहीं था। अंचल कार्यालयों में आरटीपीएस में प्राप्त आवेदन, आपदा संबंधित सहित अन्य काम का निबटारा हो रहा था. केवल दाखिल-खारिज के काम पर असर हुआ था।
तुम्हारी बेटी के पेट में शैतान है; कपड़े उतारकर मौलवी करने लगा गंदा काम
रोजाना 700 मामलों का निबटारा
पटना जिले में सभी 23 अंचल कार्यालयों में रोजाना दाखिल-खारिज के 600 से 700 मामलों का निबटारा होता है। सांकेतिक हड़ताल से दाखिल-खारिज के 150 से 200 मामलों का निबटारा हुआ। खासकर पटना सदर अंचल कार्यालय में अधिक मामले निबटाये गए। बिहार राजस्व सेवा संघ के अध्यक्ष धीरज प्रकाश ने कहा कि बुधवार से सीओ द्वारा दाखिल-खारिज के मामले का निबटारे का काम तेजी से होगा। दाखिल-खारिज के मामले के निबटारे में केवल सीओ को दोषी मान कर कार्रवाई करना उचित नहीं है। इसे लेकर विधानमंडल सत्र के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
‘लापता’ Jo Biden अस्पताल में गिन रहे आखिरी सांस; ट्रंप को साजिश की आशंका
10 सितंबर पर निबटायें मामले
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दाखिल-खारिज के मामले में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत देते कहा कि अंचलाधिकारी अनावश्यक म्यूटेशन को रिजेक्ट नहीं करें.दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन के प्रति अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील होने की जरूरत है। सभी सीओ को म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन का टास्क भी दिया। जिला में 63 दिनों से अधिक लंबित दाखिल खारिज के मामले 18161 है। डीएम ने सभी सीओ को 45 दिन का समय देते हुए नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए 10 सितंबर तक शत-प्रतिशत निष्पादन का सख्त निर्देश दिया है।
नगर विकास विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 11 सहायक नगर आयुक्त और 20 कार्यपालक अधिकारी बदले