झारखंड के मधुपुर क्षेत्र से एक आवाक करने वाली घटना सामने आ रही है। एक मौलवी ने भूत के नाम पर डराकर युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशि की है। युवती के पेट और सिर में दर्द हो रहा था तो महिला अपनी एक महिला अपनी बेटी को लेकर एक मौलवी के पास पहुंची। उसने युवती को रात में झाड़-फूंक के लिए बुलाया।
लेकिन लड़की को ठीक करने के नाम पर उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। युवती का कपड़ा उतारकर वह गंदा काम करने लगा। उसने महिला और उसकी बेटी को भूत-प्रेत के नाम पर भी डराया। यह झारखंड के देवघर जिले की घटना है। मधुपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने मौलवी हाफिज अनवर पर झाड़-फूंक के नाम पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बेटी चिल्लाए तो आना मत…
जानकारी के मुताबिक, पेट और सिर दर्द की शिकायत लेकर एक युवती मौलाना हाफिज अनवर के पास गई थी। मौलाना ने झाड़-फूंक से उसे ठीक करने को कहा और शनिवार रात को बुलाया। युवती अपनी मां के साथ रात में मौलाना के पास पहुंची। आरोपी ने बताया कि युवती के पेट में शैतान है। झाड़-फूंक से पहले उसने उसकी मां से कहा कि तुम्हारी बेटी अगर चिल्लाए तो भी अंदर मत आना, नहीं तो प्रेत तुम लोगों के ऊपर आ जाएगा। उसके बाद वह युवती को अंधेरे में एकांत जगह ले गया।
कपड़े उतारकर करने लगा अश्लील हरकत
अंधेरे कमरे में मौलवी ने अपने कपड़ा उतारकर युवती से कपड़े उतारने को कहा। उसके बाद वह युवती के शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर हाथ पकड़कर जमीन पर गिराकर दुष्कर्म का प्रयास किया। हो-हल्ला करने पर भी मौलवी लगातार अश्लील हरकत करता रहा। किसी तरह युवती ने जोरदार धक्का देकर वहां से भागकर परिजनों को मौलवी की हैवानियत के बारे में बताया। उसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ पाथरोल थाना पहुंचकर मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।