पटना: इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां सीबीआई की टीम पर हमला किया गया है। यूजीसी -नेट पेपर धांधली की जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया।पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम नवादा जिले के रजौली थाना के कसियाडीह गांव पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने सीबीआई की टीम को नकली बताकर उसके साथ मारपीट की।
NEET पेपर लीक को लेकर CBI ने नीट यूजी मामले में दर्ज की पहली FIR, बिहार और गुजरात में दर्ज FIR अपने हाथ में लेने की तैयारी
रविवार को सीबीआई की टीम यूजीसी-नेट पेपर धांधली को लेकर जांच करने नवादा के कसियाडीह गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने सीबीआई की टीम पर हमला कर दिया। रजौली थाना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सीबीआई की टीम को सुरिक्षत निकाला। इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है और पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके साथ ही करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम पेपर लीक से जुड़े एक व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन के आधार पर कसियाडीह गांव पहुंची थी, लेकिन सीबीआई की टीम को नकली समझकर ग्रामीणों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। सीबीआई की टीम जिस गाड़ी से आई थी, उसमें भी तोड़फोड़ कर दी। सीबीआई की चार अधिकारियों के साथ नवादा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल भी थी, जिसपर हमला किया गया। बाद में स्थानीय थाना ने पहुंचकर सीबीआई की टीम को वहां से निकाला।