बेगूसरायः बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे की डिजिटल अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया। साइबर अपराधी बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरभ को वीडियो कॉल करके धमकी दे रहा था और वो डर से होटल के एक कमरें में बंद था। परिजनों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो करीब आठ घंटे के बाद पुलिस ने सुमन सौरभ को एक होटल के कमरें से बरामद किया।
जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था दुकानदार, पुलिस ने यूरिन भरे कंटेनर के साथ किया गिरफ्तार
मटिहानी से पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरभ उड़ान इंटरनेशनल स्कूल चलाते है। पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर अपराधियों ने उन्हे डिजिटल रूप से बंधक बना रखा है। डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि साइबर अपराधियों ने सुमन सौरभ को फोन किया था और उसे कहा कि उनके कोरियर में एक आपत्तिजक सामग्री पाई गई है, जिससे उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। सुमन को डराने के लिए अपराधियों ने वीडियो कॉल के दौरान पुलिस की वर्दी पहले लोगों को उसे दिखाया और उनसे बातचीत कराया। सुमन को अकेले किसी स्थान पर बैठने के लिए कहा।
विधायक अमित यादव, जयप्रकाश वर्मा और पूर्व DSP नवनीत हेंब्रम आज BJP में होंगे शामिल
साइबर अपराधियों द्वारा डराये जाने के बाद सुमन सौरभ होटल चले गए, जहां वो अपराधियों के कहने के अनुसार काम करने लगे। इस दौरान उन्हे किसी अन्य से बात करने के लिए मना किया गया था। वो अगले दो दिनों तक होटल के कमरें में ही बंद रहकर साइबर अपराधियों के अनुसार काम करने वाले थे। परिवार वालों से सुमन का संपर्क खत्म हो गया उसके बाद सुमन के चाचा गोपाल सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तेजी से काम करते हुए सुमन के बरामदगी के काम करना शुरू किया। एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने सुमन को शहर के होटल से बरामद किया और मामले में जांच शुरू कर दी है।