डेस्क: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक शर्मशार करने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक जूस का दुकानदार अपने ग्राहकों को अपना पेशाब मिलाकर पिलाता था। ग्राहकों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार और उसके 15 साल के बेटे को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
विधायक अमित यादव, जयप्रकाश वर्मा और पूर्व DSP नवनीत हेंब्रम आज BJP में होंगे शामिल
इस मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक जूस दुकानदार आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है और उसके 15 साल के बेटे को हिरासत में लिया गया है। इन पर कथित तौर पर जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप है। लोगों की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है, उसपर आरोप है कि वो अपने जूस के दुकान में ग्राहकों को फल के जूस के साथ मनुष्य का पेशाब मिलाकर पिलाता था।
गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर कस्टमर्स को पिलाया जा रहा था। दुकान संचालक आमिर और कैफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दुकान से करीब एक लीटर पेशाब बरामद हुआ। पब्लिक ने दोनों आरोपियों की पिटाई की।@Uppolice pic.twitter.com/cAb79PgCf0
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 14, 2024
पुलिस ने उसके जूस स्टॉल की तलाशी ली तो वहां उसे पेशाब से भरा एक प्लास्टिक का केन मिला जिसे साक्ष्य के रूप में रखा गया है। पुलिस ने दुकानदार आमिर से पेशाब से भरे कंटेनर मिलने को लेकर सवाल किया तो उसका वो सही से जवाब नहीं दे सका। पुलिस को उसके ग्राहकों द्वारा पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पूर्व ग्राहकों ने जूस दुकानदार की पिटाई भी की। पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।