गिरिडीह: पिछले कई दिनों से बिहार में पुल बहने की खबरें आ रही थी अब पुल बहने की और टूटने की खबर बिहार-झारखंड की सीमा इलाके भेलवाघाटी से आ रही है जहां निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है। घटना फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क में भेलवाघाटी के डुमरीटोला से कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी की है।
हूल दिवस: वे सात सपने जिसने सिदो-कानो को बना दिया महानायक, गोलियों को समझते थे पानी और संताल दे देते थे अपनी जान
स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार शाम को मानसून की पहली बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी में तेल बहाव की वजह से निर्माणाधीन पुल टूट कर गिर गया। पुल टूटने की आवाज इतनी तेज हुई की आसपास के लोग दहशत में आ गये। जानकारी के अनुसार, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा साढ़े पांच करोड़ प्राक्कलित राशि से पुल का निर्माण हो रहा था। ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन को पुल निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है उनका कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से पुल ध्वस्त हो गया। इस घटना के पीछे जितने संवेदक जिम्मेदार हैं उतनी ही जवाबदेही पथ निर्माण विभाग की भी है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की सीधी लापरवाही के कारण यह घटना घटी है।