पटनाः सुशील मोदी नहीं रहे (Sushil Modi is No More) । बिहार बीजेपी के नेता , पूर्व उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी का कैंसर की वजह से निधन हो गया है । बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । कल राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
सुशील मोदी (Sushil Modi )को कैंसर है इसकी जानकारी हाल में ही मिली थी। दिल्ली के एम्स में सुशील मोदी का इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने सुशील मोदी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी ।
पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे… pic.twitter.com/160Bfbt72n
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने सुशील मोदी को राजनीति में उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
सुशील मोदी के निधन पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूँ। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे। ॐ शांति ॐ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 13, 2024
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।
यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।
ॐ शांति शांति pic.twitter.com/IEyMeH2Htt— Samrat Choudhary (Modi Ka Parivar) (@samrat4bjp) May 13, 2024
रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने एक्स पर लिखा कि
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता, श्री सुशील कुमार मोदी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित था। उन्होंने बिहार में पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफ़ी परिश्रम किया।…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 13, 2024
आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने भी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी है ।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना मिली। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏#SushilModi #Bihar #OmShanti pic.twitter.com/Eg1mpfNnTI
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) May 13, 2024
जेपी आंदोलन से निकले थे सुशील मोदी
जेपी आंदोलन से उपजे सुशील मोदी ने बिहार में बीजेप की लंबे समय तक सेवा की है। एक तरह से वे बिहार बीजेपी का दशकों तक चेहरा रहे । सुशील मोदी मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में हुआ था। इनके माता का नाम रत्ना देवी तथा पिता का नाम मोती लाल मोदी था। इनका विद्यालय जीवन पटना के सेंट माइकल स्कूल में हुई। इसके बाद इन्होने बी.एस.सी. की डिग्री बी.एन. कॉलेज, पटना से प्राप्त की। बाद में इन्होने एम.एस.सी. का कोर्स छोड़ दिया जयप्रकाश नारायण द्वारा चलाये गए आंदोलन से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
1990 में सुशील मोदी ने संसदीय राजनीति की शुरुआत पटना केंद्रीय विधानसभा (जिसे अब कुम्हरार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) के रूप में जाना जाता है) से चुनाव लड़ा । 1 99 0 में, उन्हें बीजेपी बिहार विधानसभा दल के मुख्य सचेतक बनाया गया था। 1996 से 2004 तक वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। उन्होंने पटना हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की, जिसे बाद में चारा घोटाले के रूप में जाना जाता था। 2004 में वह भागलपुर के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के सदस्य बने।
2005 में बिहार चुनाव में, एनडीए सत्ता में आया और मोदी को बिहार बीजेपी विधानमंडल पार्टी के नेता चुना गया। उन्होंने बाद में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और बिहार के उपमुख्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला। कई अन्य विभागों के साथ उन्हें वित्त पोर्टफोलियो दिया गया था। 2010 में बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के बाद, वह बिहार के उप मुख्यमंत्री बने रहे।