लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2024 Fourth Phase में झारखंड की चार सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया । खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू में शाम के पांच बजते ही ईवीएम सील कर दिए गए । अब चार जून को किस्मत का फैसला होगा । इन चार सीटों में एक सीट जो चर्चा में सबसे ज्यादा रही वो है लोहरदगा की सीट । टक्कर तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच थी लेकिन चमरा लिंडा के बगावत ने इस सीट को हॉट बना दिया । माना जा रहा था कि जेएमएम के बागी चमरा लिंडा के लोहरदगा से चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। मगर वोट प्रतिशत का इशारा कुछ और ही बता रहा है । चमरा लिंडा जिस विधानसभा क्षेत्र बिशुनपुर से विधायक हैं वहां के मतदान के आंकड़े कहानी कुछ और बयां कर रहे हैं।
लोहरदगा के बिशुनपुर का इशारा
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के बिशनपुर विधानसभा में मतदान के जो आंकड़े आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। शाम के पांच बजे तक का मतादन प्रतशित जिसे चुनाव आयोग ने जारी किया है के मुताबिक यहां पर 60.71 % मतदान हुआ । जबकि लोहरदगा लोकसभा के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में इससे कहीं ज्यादा मतदान हुआ है । जैसे
बिशुनपुर 60.71 %
गुमला 62.30 %
लोहरदगा 65.90 %
मांडर 62.08 %
सिसई 62.07 %
मतदान हुआ । पूरे लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ है । हांलाकि यह पिछले लोकसभा चुनाव से कम है लेकिन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है । 2019 के लोकसभा चुनाव में 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था लेकिन इस बार चार प्रतिशत कम दिख रहा है ।
बिशुनपुर में विधा
खासतौर से चमरा लिंडा के विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो विधानसभा चुनाव में चमरा लिंडा जीतते आ रहे है और उस वक्त जितना मतदान हुआ था उससे कहीं कम मतदान इस बार भी हुआ है । बिशुनपुर विधानसभा में
2019 के विधानसभा चुनाव में 69.81%
2014 के विधानसभा चुनाव में 66.92%
मतदान हुआ है । जाहिर है बिशुनपुर में चमरा लिंडा को या तो पर्याप्त जनसमर्थन नहीं मिला है या फिर कांग्रेस और बीजेपी समर्थक वोटर्स घरों से नहीं निकले हैं। हांलाकि कि एंटी इनकैंम्बेंसी का फॉर्मूला कुछ और कहता है । फिलहाल चमरा लिंडा की कथित गद्दारी का असर नतीजों को पर कितना पड़ता है उसके लिए चार जून का करना होगा इंतजार ।