Bihar Band Updates: बिहार में BPSC पर घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रविवार यानी आज 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है।
पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वो सिर्फ बीपीएससी परीक्षा ही नहीं बल्कि तमाम परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है। मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना। आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना।
हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जनता दल यूनाईटेड (जदयूद्ध विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं। जो भी पेपर लीक हो रहा है,चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो,माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है।
पप्पू यादव ने कहा कि भविष्य के सभी परीक्षाओं में बच्चों को भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। बिना सरकार और पदाधिकारी के मिलीभगत से पेपरलीक नहीं हो सकता है। इसलिए हम लोग, चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन का निर्णय लिया है। 31 मार्च से जो सदन चलेगा, उसमें हम लोग नहीं चलने देंगे। हम लोग चाहेंगे कि सदन में इसकी व्यापक चर्चा हो।उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।
झरिया से बीजेपी विधायक रागिनी सिंह के ऑफिस के बाहर फायरिंग और तोड़फोड़
बीपीएससी नोटिस में किशोर से कहा गया है कि वे सीसीई में गड़बड़ी के बारे में अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए सात दिनों के भीतर ठोस और सत्यापन योग्य सबूतों का पूरा विवरण प्रदान करें। नोटिस में किशोर पर मानहानिकारक और निराधार बयान देने का आरोप लगाया गया है। नोटिस के अनुसार, किशोर ने हाल ही में साक्षात्कारों में आरोप लगाया कि नौकरियां एक करोड़ रुपये से 1.5 करोड़ रुपये में बेची गईं और दावा किया कि यह घोटाला1,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।
छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता बिहार बंद कराने के लिए रविवार को सड़क पर उतरेंगे। ऐसी उम्मीद है कि बिहार बंद के दौरान दुकानें बंद रह सकती हैं औऱ कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को कहा कि उसने उन नेताओं सहित कोचिंग संस्थानों से जुड़े कई व्यक्तियों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर उठे विवाद पर आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बात करते हुए कहा, आयोग ने नेताओं, कोचिंग संस्थानों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई अन्य व्यक्तियों को नोटिस भेजे हैं> जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं।
कार्मेल स्कूल के 100 छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार, प्रिंसिपल ने शर्ट उतरवाकर भेजा घर