धनबाद: झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रागिनी सिंह के ऑफिस के बाहर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर रागिनी सिंह ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
कार्मेल स्कूल के 100 छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार, प्रिंसिपल ने शर्ट उतरवाकर भेजा घर
झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित बीजेपी विधायक के कार्यालय पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और तोड़फोड़ की है। रागिनी सिंह अपने ऑफिस के बाहर हुई फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना को विरोधियों की साजिश बता रही है। उन्होने कहा कि उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष उन्हे डराने की कोशिश कर रहा है। उनके कार्यालय के बाहर खड़े उनके कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है। कुछ कंप्यूटर और सामान की भी चोरी की गई है। सीसीटीवी फुटेज में सबकुछ साफ हो जाएगा।
धनबाद हिंसक झड़प मामले में JMM नेता कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप
वहीं इस मामले पर जब झरिया के थाना प्रभारी शशिरंजन सिंह ने जानकारी मांगी गई तो उन्होने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।