रांची: विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शनिवार को बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का पद तय नहीं किये जाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के रवैये की वजह से सूचना आयुक्त समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां रूकी हुई है।
रांची: विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का पद तय नहीं किये जाने के कारण सूचना आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां रूकी हुई है। @Rabindranathji @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/shLKGXnSel
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 11, 2025
सोरेन परिवार के लिए सबसे खास दिनः गुरू जी के जन्मदिन पर इकट्ठा हुआ पूरा परिवार, हेमंत-कल्पना की मौजूदगी में काटा गया केक
उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष दल के नेता जब अपना नेता चुनकर हमें भेजते है तो हम उन्हे नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देते है, ये मेरा काम नहीं है ये बीजेपी को तय करना है। पिछली सरकार में हमने बीजेपी को एक पत्र भी लिखा था कि राज्य में सूचना आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां रूकी हुई है इसलिए बीजेपी को हमने बताया था कि जबतक विवादास्पद स्थिति में नेता प्रतिपक्ष का पद है तबतक आप अपने दल के किसी भी विधायक को अधिकृत करके दे दीजिये ताकि राज्य हित में नियुक्तियां कर सके। आप सबको पता है कि सूचना आयुक्त का पद कितना महत्वपूर्ण है लेकिन इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होने से परेशानियां हो रही है। इस बात को लेकर मुझपर कई तरह के कमेंट किये गए थे।