डेस्कः भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आरा स्थित घर पर भीषण चोरी की वारदात हुई है। नकदी-जेवरात समेत करीब 15 लाख की चोरी हुई है। सोमवार देर रात हुई चोरी की इस घटना में चोर राइफल की गोली लेकर भी फरार हो गए है। आरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
नीतीश कैबिनेट में लगी 46 एजेंडो पर लगी मुहर, वृद्ध-दिव्यांग और विधवा को 1100 रुपया पेंशन देने को मिली मंजूरी
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का आरा के मंझौंवा वार्ड-5 में घर है, जहां सोमवार रात चोर घर की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। चोरों ने करीब 5 लाख रुपये की ज्वेलरी, 30 रायफल की गोलियां और 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इस घर में पवन सिंह के सास-ससुर कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह रहते हैं।
झारखंड का रंगीन मिजाज दारोगा, शराब और बार बाला के साथ मस्ती करते आये नजर, VIDEO हुआ वायरल
बताया जाता है कि घटना के वक्त दोनों दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर उन्हें शक हुआ और बाहर जाकर देखा तो खिड़की टूटी हुई थी। वहीं घर की तलाशी लेने पर ज्वेलरी और नकदी गायब मिली। पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि चोरी हुए जेवरों में दो कंगन, लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, सिकड़ी, अंगूठी और छागल शामिल हैं।

चोरी की इस घटना पर पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने बताया कि “चोर पेचकस से खिड़की खोलकर घर में घुसे थे। चोर कमरे में रखे 15 लाख रुपये की ज्वेलरी, 30 रायफल की गोलियां और 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि घर में रखी राइफल चोर नहीं ले जा सके।”
बोकारो के ज्वेलरी शॉप में 5 करोड़ों की लूट के बाद अपराधी बिहार भागे, STF ने 24 घंटे के अंदर ऐसे दबोचा
रानू सिंह ने आगे बताया कि इस घटना की जानकारी पवन सिंह को भी दे दी गई है और उन्होंने भोजपुर एसपी से बात की है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है। एसडीपीओ-1 मनोज कुमार सुधांशु ने दावा किया है कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।






