गिरिडीह: देवरी के महेशियादिघी में एक पिता ने अपनी बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, रांची सहित इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
पिता प्रभु सिंह जो मूल रूप से बिहार के छपरा के रहने वाले है शुक्रवार रात बेटी मंजू देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की वजह बताते हुए पिता ने कहा कि बेटी की शादी देवरिया जिले में कर दी थी लेकिन करीब 20 साल से वो मायके में ही रह रही थी ससूराल नहीं जा रही थी। बेटी के ससुराल नहीं जाने से वो काफी परेशान थे, दामाद बार बार ताना देते थे, दामाद से तरह तरह की बात सुनकर वो नाराज हो गए थे। शुक्रवार रात इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि शौचालय की छत पर रखे कत्ती से काटकर बेटी की हत्या कर दी। चार दिन पहले भी बेटी से झगड़ा हुआ था और हमने उसको कहा था कि तुम सुसुराल में क्यों नहीं रहती हो, 20 साल हो गया वही रहो।