डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर बांग्लादेश से आ रही है जहां हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका छोड़ने की खबरें आ रही है।
बांग्लादेश में रविवार को फैली हिंसा में 100 लोगों की मौत, MEA ने भारतीयों के लिए जारी किया गाइडलाइन बांग्लादेश के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,धानमंत्री शेख हसीना सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगाभवन से अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ “सुरक्षित स्थान” के लिए रवाना हुईं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी#SheikhHasina #BangaldeshUnderAttack #bangaladesh #dhaka pic.twitter.com/h4rv7zgcmh
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 5, 2024
इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रिपोर्ट्स के अनुसार ढाका छोड़कर भारत पहुंच गई है
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उनका हेकीकाप्टर लैंड किया है#SheikhHasina#tripura #agartala#BangaldeshUnderAttack #Bangladesh #BangladeshViolence #bangladesi pic.twitter.com/lgEIYLTfn1
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 5, 2024
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रिपोर्ट्स के अनुसार ढाका छोड़कर भारत पहुंच गई है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उनका हेकीकाप्टर लैंड किया है। वो बाग्लादेश एयरफोर्स की विमान त्रिपुरा पहुंची है। सूत्रों के अनुसार शेख हसीना फ्लाइट नंबर AJAX1431 से दिल्ली आ रहीं है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।”