गोड्डा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारा के शिक्षकों पर स्कूल के पुस्तकालय में शराब और मुर्गा पार्टी करने का आरोप छात्रों ने लगाया है। पोरैयाहाट पूर्वी स्थित स्कूल के तीन शिक्षकों पर बच्चों को पढ़ाने का काम छोड़कर शराब पार्टी करने का आरोप है। इस मामले की जानकारी होने के बाद अिर्भभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगाम किया।
जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरा में हुए तीन शिक्षकों के हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस मामले ने जिले के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। बाघमारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों का आरोप है कि राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार और अशोक कुमार स्कूल की लाइब्रेरी में बैठक कर चिकन और शराब पी रहे थे। शराब ज्यादा पीने के बाद शिक्षक गंदी गंदी बातें कर रहे थे। शराब के नशे में शिक्षकों ने खाना भी फेंक दिया। छात्रों की शिकायत के बाद भारी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर बवाल काटा। अभिभावकों को कहना था कि शिक्षक जिस तरह से बच्चों को पढ़ाना छोड़कर शराब पार्टी कर रहे थे, उस हालत में ज्यादा नशे की स्थिति में कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। शिक्षकों की मांग है कि इस मामले में प्रशासन और शिक्षक विभाग कड़ी कार्रवाई करें, वरना अभिभावकों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अभिभावकों ने इस पूरे मामले की जानकारी डीएससी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी है। घटना की जांच करने के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मरियम सोरेन स्कूल पहुंची और छात्रों से पूरे मामले की जानकारी ली।