रांची : जमीन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में फिर से बुधवार को पेश किया गया। बड़गाई अंचल के 8.50 एकड़ जमीन मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन के पांच दिन की रिमांड बुधवार को खत्म हो गई। ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए अपनी रिमांड अवधि 7 दिन और बढ़ाने की मांग कोर्ट से की है। अपनी शादी के सालगिरह के दिन हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री से ईडी दफ्तर में बुधवार सुबह 15 मिनट की मुलाकात की थी।
बुधवार को कोर्ट में पेश किये जाने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि इस केस में अभी हेमंत सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है,इसलिए एक बार फिर सात दिनों की रिमांड की अनुमति दी जाये,जिसका हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी। कोर्ट में पेशी के दौरान हेमंत सोरेन के समर्थन उनकी एक झलक पाने बेताब नजर है। समर्थकों ने हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।