रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। धीरज साहू को ईडी के समन और हेंमत सोरेन के दिल्ली स्थित घर से बरामद बीएमडब्लू कार के धीरज साहू से कनेक्शन को लकर मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा।
मरांडी ने कहा कि खबरों से पता चला है कि जो BMW गाड़ी दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर से, उनके नंगे पैर भागने के बाद बरामद हुई थी, वो कांग्रेस के उसी माननीय राज्यसभा सांसद श्री धीरज साहू के नाम पर है जिनके घर से 353 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे।
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यदि जांच हो तो धीरज साहू के ठिकानों से जो 353 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, उसमें भी हेमंत का हिस्सा निकलेगा। आप इससे साफ अंदाजा लगा सकते हैं,कि भ्रष्टाचारी परिवार के मुखिया और उनके सदस्य कौन कौन हैं? तथा हेमंत के धीरज को इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है?
उन्होने आगे कहा कि ईडी ने जब हेमंत को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन दिया था, तभी उन्होंने जमीन घोटाला से पीछा छुड़ाने का षडयंत्र रचा… जिस दिन ईडी की टीम दिल्ली में हेमंत सोरेन को ढूंढ रही थी, उसी दिन रातोंरात जमीन मूल मालिक के नाम पर रिस्टोर कर दी गई। रांची से लेकर संथाल परगना तक अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले हेमंत की सच्चाई अब जनता के सामने आ चुकी है।
वही मरांडी ने जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं को लेकर कहा हि मैं, झारखंड के युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद JPSC/JSSC की सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से होंगी और उसके परिणाम भी समय से प्रकाशित किए जाएंगे।यदि इन परीक्षाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो परीक्षा एजेंसी, आयोग के अध्यक्ष और सभी सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।