रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहली बार दिल्ली दौरे पर गए। चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ये पहली मुलाकात है।

मुख्यमंत्री हेमंत सारेन बाहा पर्व के मौके पर पहुंचे अपने पैतृक गांव नेमरा, कल्पना सोरेन और परिवार के लोगों के साथ बनाया भोजन
झारखंड चुनाव में जिस तरह से बीजेपी की हार हुई वो पार्टी के लिए चिंता का विषय था। माना जा रहा था कि प्रदेश नेताओं से केंद्रीय नेतृत्व की नाराजगी है इसलिए करीब चार महीने बाद नेता प्रतिपक्ष का चयन किया गया। इसी बीच रघुवर दास जो ओडिशा में राज्यपाल थे उन्होने भी पद छोड़ने के बाद झारखंड की राजनीति में एक बार फिर से एंट्री कर ली।
Dhanbad में आउटसोर्सिंग कंपनी के हैवी ब्लास्टिंग से एक व्यक्ति की मौत, जयराम महतो BCCL कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान झारखंड की वर्तमान राजनीति और आगे की योजनाओं को लेकर बाबूलाल मरांडी ने नरेंद्र मोदी से चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। चर्चा के दौरान प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों, विकास कार्यों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को प्रगति के नए आयाम देने के लिए हम सभी संकल्पित… pic.twitter.com/un5f9FPLm1
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 15, 2025
