रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहा पर्व के मौके पर अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिला के नेमरा पहुंचे। इस दौरान उन्होने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाहा पर्व और जाहेरनाथ में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख समृद्धि और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, कहा-ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिये जाओगे
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने पूजा के बाद परिवार और गांव के लोगों के साथ भोजन बनाया और उसके स्वाद का भी आनंद लिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाहा पर्व के मौके पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ पैतृक गांव नेमरा जाकर की पूजा अर्चना pic.twitter.com/AVYgjRqf55
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 15, 2025