रांची: एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में सीआईडी और एटीएस की टीम ने रांची के कडरू इलाके से 60 लाख रुपये कैश बरामद किये है।एटीएस ने इस मामले में अब तक 1.83 करोड़ रुपये बरामद कर लिये है और 47.96 करोड़ रुपये फ्रीज कराये है।इस मामले का मास्टमाइंड कोलकाता में बैठकर पूरा सिंडिकेट चला रहा था।
रांची: ATS ने कडरू में रामलखन यादव के आवास से 60 लाख रुपये कैश बरामद किया
109 करोड़ के अवैध निकासी मामले में हुई कार्रवाई@ranchipolice @JharkhandPolice pic.twitter.com/BiQO8HoSi9— Live Dainik (@Live_Dainik) January 25, 2025
रांची में दर्दनाक हादसा, पुल से 30 फीट नीचे गिरा बोलेरो, 9 घायल, 1 की स्थिति गंभीर
ऊर्जा विकास निगम में 109 करोड़ के अवैध निकासी के मामले में बैंक मैनेजर के निशानदेही पर कडरू में रामलखन यादव के आवास से 60 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है और दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं ऊर्जा विकास निगम के जिन दो खातों में रुपये ट्रांसफर हुए थे उन दोनों खातों में 76 लाख रुपये एसआईटी ने फ्रीज कराये है। आरोपियों ने पश्चिम बंगाल के अलग-अलग 900 खातों में पैसे ट्रांसफर कराये।
सेंट्रल बैंक के गिरफ्तार पूर्व मैनेजर लालस लकड़ा के निशानदेही पर एटीएस ने कार्रवाई की है। पूर्व में गिरफ्तार लोकेश्वर साह के निशानदेही पर बैंक से लाखों रुपये बरामद किये गए है। इस मामले में सीवान के श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है और उसके मोबाइल सिम को जब्त कर जांच की जा रही है। अबतक तक इस मामले में कुल सात लोग गिरफ्तार किये जा चुके है। एक करोड़ 16 लाख रुपये के गहने बरामद किये गए है।