रांची: पिछले साल 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची में हुए एशियन महिला हॉकी चैंपियपशिप में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। मरांडी ने चैंपियनशीप के बाद गाला डिनर के आयोजन में खर्च हुए करीब एक करोड़ चार लाख रूपये पर भी सवाल उठाए है। उन्होने कहा कि जांच कमेटी विश्वास के लायक नहीं है, जांच करने वाले वही लोग है जिनपर आरोप लगे है। इस मामले में बड़ी गड़बड़ी हुई है, इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए।
NEET के जले हुए प्रश्नपत्र बिहार में मिले थे, बिहार पुलिस के दावे का NTA ने नहीं दिया जवाब, उठ रहे है कई सवाल
पिछले साल हुए एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत समेत 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत ने इस खिताब पर कब्जा किया था उसके बाद बाद गाला डिनर का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब एक करोड़ चार लाख रूपये खर्च हुए थे। इसमें तीन खेल निदेशक ने ई रिक्शा में 25 लीटर डीजल भरवा दिया था। एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में हुए घोटाला मामले में खेल निदेशक सुशांत गौरव ने अपने मातहत कार्यरत निदेशालय और SAJHA के 5 अधिकारियों की एक जांच कमिटी बनाई है. यह टीम खेल के आयोजन से जुड़ी सभी कमियों/खामियों और प्रक्रिया की समीक्षा करेगी। इसके साथ ही खेल निदेशालय पर आरोप और जांच भी खेल निदेशक के मातहत करेंगे।