रांची: आजसू प्रमुख सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी के बीच क्या सबकुछ ठीक चल रहा है। ये बातें इसलिए कही जा रही है या क्योकि इन दोनों नेताओं के बीच कुछ दिनों से दूरियां देखी जा रही हैै। इन अटकलों और कयासों को तब और भी बल मिला जब ये बात सामने आई कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में लगातार दूसरी बार सांसद चुने जाने पर आजसू की ओर से आभार यात्रा निकाली गई और उस आभार यात्रा में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी नजर नहीं आये।
NEET-UG-2024-PAPER-LEAK : आरोपी अनुराग यादव का कबूलनामा, एक रात पहले मेरे पास आ गया था प्रश्न पत्र, 100 % वही था प्रश्नपत्र
दरअसल, बुधवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में आजसू की ओर से आभार यात्रा निकाली गई, जिस व्यक्ति के सांसद चुने जाने को लेकर आभार यात्रा निकाली गई वो सांसद खुद उस आभार यात्रा में नजर नहीं आये। ये देखकर सबका ताज्जूब हुआ कि जिस शख्स के लिए आभार यात्रा निकाली गई वो शख्स खुद उसमें नजर नहीं आया। चंद्रप्रकाश चौधरी की गैरमौजूदगी को लेकर दबी चुनाव में आजसू के अंदर में कही तरह की बातें कही जा रही है। विजय जूलूस के रूप में चल रही आभार यात्रा के दौरान चंद्रप्रकाश चौधरी का नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा।
गिरिडीह के पारसनाथ में NIA की दबिश, नक्सलियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी
आजसू के इस आभार यात्रा में पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो मौजूद थे, उनके अगुवाई में ही आभार यात्रा टुंडी और बाघमारा में हुई। इस दौरान बाघमारा के पूर्व विधायक और वर्तमान में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो आजसू प्रमुख के साथ नजर आये लेकिन स्थानीय सांसद अपनी ही आभार यात्रा से गायब रहे। इससे पहले आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने रांची में अपने पार्टी के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के परिणाम और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस रखा था उसमें भी पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे लेकिन चंद्रप्रकाश चौधरी नहीं थे। मीडिया ने भी चंद्रप्रकाश से रिश्ते को लेकर सुदेश महतो से सवाल किया था तो उन्होने कहा था कि इतना आगे जाने की जरूरत नहीं है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में चंद्रप्रकाश चौधरी को जगह नहीं दिये जाने के बाद से दोनों में दूरियां देखी जा रही है। सुदेश महतो ने भी केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं दिये पर अबतक चुप्पी साध रखी है। गुरूवार को आजसू की ओर से डुमरी और गिरिडीह में आभार यात्रा होनी है अब सबकी नजर उस यात्रा पर है कि क्या इस यात्रा में चंद्रप्रकाश और सुदेश एक साथ नजर आते है या नहीं।