रांचीः बीजेपी नेता इंद्रजीत कुमार उर्फ अनिल टाइगर की हत्या के बाद अब उनके दोस्त राजकुमार महतो को भी जान से मारने की धमकी मिली है। राजकुमार महतो ने धमकी मिलने के बाद कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। राजकुमार महतो महावीर मंडल सुकुरहुटू के अध्यक्ष है।
अनिल टाइगर की हत्या को लेकर BJP का सदन से सड़क तक प्रदर्शन, बाबूलाल हिरासत में लिये गये कार्यकर्ताओं को छुड़ाने पहुंचे
पुलिस को दिये गये आवेदन में राजकुमार महतो ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया है कि जमीन कारोबारी था, मारा गया। अब राजकुमार महतो की बारी है। पुलिस ने दर्ज की गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मैसेज पोस्ट करने वाले के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
एक अप्रैल से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देने पर ही उठाएंगे निगमकर्मी, मिक्स कूड़ा देने वाले घरों की बनेगी सूची
वहीं दूसरी ओर 26 मार्च को कांके चौक पर बीजेपी ग्रामीण के जिला महामंत्री अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या के बाद एक शूटर रोहित वर्मा को भागने के दौरान पड़ा लिया गया था। दूसरे शूटर अमन सिंह की पुलिस को तलाश है। रांची पुलिस की एक टीम बिहार गई है और अमन की तलाश में छापेमारी कर रही है। अमन के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। अमन के पकड़ने के बाद इस हत्या के पीछे का कारण सामने आ जाएगा।