पटनाः बुधवार की रात पटना के दानापुर इलाके में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला। गोला रोड क्षेत्र में एक बेकाबू थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे और आसपास मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
पटना कोहरे की चादर में लिपटी, जनजीवन अस्त व्यस्त, हवाई और रेल यातायात प्रभावित
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
डॉक्टर नुसरत परवीन ने संभाला पद,नीतीश कुमार के हिजाब विवाद के 28 दिन बाद हुई ज्वाइनिंग
करीब आधा दर्जन लोगों को कुचला
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटना करने वाली थार गाड़ी में आग लगा दी। देखते ही देखते थार धू धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद थार में लगी आग पर काबू पाया।
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन, पिता बोले-उसकी ये बड़ी इच्छा पूरी करेंगे
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस बीच हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे के बाद गोला रोड इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।




