रांची: गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बीजेपी के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साहिबगंज और गिरिडीह में अमित शाह सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के परिवर्तन यात्रा की शुरूआत कर रहे है। गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले संथाल परगना भोगनाडीह में वीर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा करेंगे। उसके बाद पुलिस लाइन साहिबगंज में सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद गृहमंत्री गिरिडीह के झारखंड धाम में शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे फिर झारखंडी धाम मैदान जमुआ में सभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल सरकार ने सील किया बॉडर, रोक दी झारखंड के मालवाहक गाड़ियों की एंट्री
गुरूवार को प्रदेश बीजेपी की ओर से जारी परिवर्तन यात्रा के विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस विज्ञापन में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर नहीं लगी थी। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से जारी विज्ञापन संदेश में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की तस्वीर लगी थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर इसमें गायब थी। बीजेपी की ओर से जारी विज्ञापन में अपनी तस्वीर नहीं होने के बाद बाद चंपाई सोरेन ने बड़े सायराना अंदाज में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि झूठे दिखावे की अदा, हम न सीख पाये, जिससे भी मिला, दिल खोल के मिला। चंपाई के इस पोस्ट को उनके नाराजगी के रूप में देखा गया। इसके बाद शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी की ओर से एक और विज्ञापन जारी किया गया जिसमें चंपाई सोरेन की तस्वीर को भी जगह दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से जारी विज्ञापन संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के बाद जेपी नड्डा, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, अर्जुन मुंडा के बाद चंपाई सोरेन की तस्वीर लगी हुई थी और ये गुरूवार को जारी विज्ञापन से अलग था। जिस तरह से गुरूवार को जारी विज्ञापन में चंपाई सोरेन की तस्वीर गायब होने को लेकर विवाद शुरू हुआ था उसे शुक्रवार को विराम देने की कोशिश की गई।