रांची: डीवीसी मैथन और पंचेत डैम से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है। स्थिति की गंभीरता को देख बंगाल सरकार ने गुरूवार को देख बंगाला सरकार ने गुरूवार शाम झारखंड सीमा के डीबूडीह चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश को रोक लगा दी। इससे झारखंड क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कोलकाता लेन में मुगमा तक करीब पांच किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। पश्चिम बंगाल के आधा दर्जन थानों की पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात की गयी है।
झारखंड की गाड़ियों का बंगाल में प्रवेश रोका गया
डीवीसी और पंचेत डैम पानी छोड़े जाने से नाराज बंगाल सरकार ने झारखंड की गाड़ियों पर लगा दी नो एंट्री pic.twitter.com/hiydNzWtAs
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 20, 2024
i Phone 16 की इंडिया में सेल शुरू, मारीमारी के बीच स्टोर के बाहर लगी लंबी लाइन
बंगाल सरकार की इस कार्रवाई से झारखंड के अधिकारी भी सकते में है। वरीय अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। लेकिन देर रात तक कोई समाधान नहीं निकल सका था। इससे पहले ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के पांसकुड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा था कि यह बाढ़ केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है। यह पानी बंगाल का नहीं, बल्कि झारखंड का है। यह केंद्र की दामोदर घाटी निगम द्वारा छोड़ा गया है। उन्होने कहा था कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि केंद्र इस मुद्दे को डीवीसी के सामने क्यों नहीं उठा रहा है। उन्होने पूरा पानी बंगाल में छोड़ दिया है। इसके खिलाफ ममता बनर्जी ने झारखंड बॉडर को तीन दिन तक बंद रखने का ऐलान किया था। उन्होने डीवीसी को पानी छोड़ने के तरीके पर रोष जताते हुए कहा था कि लोगों को इस तरह डुबाया तो डीवीसी से भी रिश्ता नहीं रखूंगी।