पटना: केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में नहीं जाने को लेकर अजीबो गरीब तर्क दिया है। मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें निमंत्रण मिला था हम तो बहुत छोटे स्तर के लोग है, इस संस्कृति में वहां स्वागत हुआ, बारात थी, हमको ऐसा लगा कि हम और हमारी पत्नी ने देखा कि किस तरह से फूहड़ कपड़े में लागे थे, सारा अंग हमलोग देख रहे थे, वैसा हम अपने बहू और बेटे को वहां कैसे ले जाकर रखते। जिस तरह से वहां शूट और पेंट पहनकर लोग कमर हिलाते या नाचते, ऐसा हम करते क्या। ऐसा हम सोचते है कि ये हमारे लिए सही नहीं होता इसलिए हम नहीं गए, हम लोग अपना न्योता वहां भेजवा दिये। हम वहां जाना इसलिए उचित नहीं समझे, ऐसी भव्यता और अमीरी के प्रदर्शन मंें हम एडजस्ट नहीं कर पाएंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश विदेश के कई नामचीन शख्सियत शामिल हुए थे। खेल, बिजनेस और बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे, यही नहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी अपने मां के साथ इस समारोह में शामिल हुए थे। जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।