रामगढ़ : Amba Prasad के साथ रामनवमी मेले में बदतमजी की गई है । बड़काकाना की कांग्रेस विधायक Amba Prasad से यह दुर्व्यहार रामनवमी (ramnavmi) मेले के दौरान हुआ । अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ अंबा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना थाना पहुंच गई है और थाने में ही धरने पर ही बैठ गई।
Amba Prasad के अंगरक्षक को थप्पड़ मारने के बाद बढ़ा विवाद
बरकाकाना थाना क्षेत्र के घुटवा में कांग्रेस विधायक Amba Prasad रामनवमी मेले में शामिल होने आई थी। कांग्रेस विधायक को कई जगहों पर रामनवमी के मौके पर हो रहे कार्यक्रमों में शामिल होना था, समय के अभाव का हवाला देते हुए अंबा के बॉडीगार्ड ने घुटवा में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल्द से जल्द अंबा के संबोधन कराने की बात कही, इसी बात को लेकर विवाद बढता गया और इसी बीच किसी ने अंबा के बॉडीगार्ड को थप्पड़ मार दिया और वहां मौजूद अंबा के साथ दुर्व्यवहार किया। अपने अपमान होने के बाद अंबा सीधे थाने पहुंची और धरने पर बैठ गई।
लोहरदगा में बड़ा हादसाः रामनवमी जुलूस के दौरान DJ गाड़ी पलटी, दो की मौत, दो दर्जन घायल
Amba Prasad पर ईडी का शिकंजा फिर भी सक्रिय
कांग्रेस विधायक Amba Prasad आज दिन भर अलग-अलग इलाकों में आयोजित रामनवमी के कार्यक्रमों में शामिल हुईं ।पतरातू प्रखंड के ग्राम लादी, चिकोर, मतकमा में रामनवमी अखाड़ा पहुंचकर अंबा ने पूजा अर्चना की और लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं । गौरतलब है कि अंबा के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसने के बावजूद वे लगातार सक्रिय हैं और अपने समर्थकों और इलाके के लोगों से मिल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव में अंबा का समर्थन से हजारीबाग लोकसभा चुनाव के नतीजे प्रभावित हो सकते हैं । हर त्योहार और सुख दुख में अंबा पहुंचती हुई नजर आती हैं।