साहिबगंज: सोमवार सुबह साहिबगंज में कारोबारी शालीग्राम मंडल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। राजमहल के तीन पहाड़ के पास अपराधियों ने शालीग्राम मंडल को गोली मारी है। गोली लगने के बाद बाद कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
साहिबगंज-कल्याणचक एवं तीनपहाड़ के प्रसिद्ध व्यवसायी शालिग्राम मंडल की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है,मामले को लेकर बरहरवा डीएसपी पहुंचे घटनास्थल@dc_sahibganj @sahibganjpolic2 @JharkhandPolice @anantojhabjp @BJP4Jharkhand @JmmJharkhand #jharkhand pic.twitter.com/fYjiUj4KbE
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 2, 2024
झारखंड में पेपर देने गई लड़की के कमरे में घुसे लड़के, सारे कपड़े उतार खींचने लगे गंदी तस्वीरें
शालिग्राम मंडल शहर के बड़े कारोबारी है। मंडल कोच के नाम से इनके कई बस चलते है। बस के कारोबार के साथ साथ इनका पेट्रोल पंप भी है। घर से थोड़ी ही दूर पर शालिग्राम मंडल की दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है। शालिग्राम मंडल की जिस तरह से सरेआम हत्या की गई है उससे शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
वहीं इस घटना से व्यवसायी वर्ग में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तीनपहाड़ थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले को लेकर बरहरवा डीएसपी नितिन खेड़लवाल ने बताया कि मृतक शालिग्राम मंडल रोजाना की तरह अपना व्यवसायिक कलेक्शन लेकर घर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में लालबान पुल के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने मृतक को पीछे से गोली मार मृतक के पास अनुमानित एक लाख से अधिक रुपए लूट कर फरार हो गए है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे थे।