रांची : विश्वास मत हासिल करने के बाद अब चंपई सोरेन सरकार में कैबिनेट विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि बुधवार या गुरूवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है। इस बार मंत्रिमंडल अपने पूरे क्षमता के साथ होगा और कांग्रेस पार्टी के कोटे में एक अतिरिक्त मंत्री का पद जा सकता है।
सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीच इस बात को लेकर बात हुई। हेमंत सोरेन ने एक कागज चंपई सोरेन के हाथ में दिया। माना जा रहा है कि उस कागज में मंत्री और उनके दिये जाने वाले विभागों का ब्यौरा हो सकता है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी जल्द कैबिनेट विस्तार की बात सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा।
कांग्रेस पार्टी के अंदर मंत्री पद को लेकर मारा मारी है। मंत्री पद को लेकर कई विधायकों ने अपनी दावेदारी दिखाई है। एक अतिरिक्त मंत्री पद दिये जाने की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला और इरफान अंसारी ने अपना दावा ठोक दिया है। उमाशंकर अकेला ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन के 45 वर्ष हो चुके है, मेरे बारे में पार्टी को सोचना चाहिए,मै चाहता हूं कि मुझे मंत्री पद मिले। वही कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मंत्री पद को लेकर दावा ठोकते हुए कहा कि मै दूसरी बार विधायक बना हूं, इस कारण मेरा अपना दावा बनता है, क्षेत्र के लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदे है, मंत्री बनेंगे तो उन उम्मीदों को अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे। इरफान मंत्री पद को लेकर अपनी इच्छाओं को कई बार जगजाहिर कर चुके है, यहां तक की उनकी इच्छा खासतौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय को लेकर रही है, उनका कहना है कि वो डॉक्टर है तो स्वास्थ्य विभाग को बेहतर समझते है, इसलिए उन्हे स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाना चाहिए। वही दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह भी कांग्रेस की ओर से मंत्री पद के दावेदार माने जाते है, हालांकि उन्होने अपनी इच्छाएं कभी इस तरह से सार्वजनिक नहीं की। लेकिन गठबंधन के मजबूत स्तंभ के रूप में उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। उनके पिता राजेंद्र सिंह झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके है।